पटना वासियों के लिए बहुत जल्द ही मेट्रो की सौगात मिलने वाली है । मेट्रो का काम लगभग पूरा हो चुका है और संभावना है की 23 अगस्त से इसका शुरुआत हो जाएगा । नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश मिश्रा ने बताया की पहले चरण मे सिर्फ तीन ही स्टेशन ISBT ,जीरो माईल और और भूतनाथ स्टेशन पर ही चलेगी । वैसे इसको 15 अगस्त से शुरू किया जाना था लेकिन बारिश और सुरक्षा को देखते हुए एक सप्ताह और लग सकता है । सितंबर मे तीन और स्टेशन ISBT {न्यू पाटलीपुत्र बस टर्मिनल } से खेमनीचक के बीच 6.2 किलोमीटर के मार्ग पर भी शुरुआत हो जाएगा ।
पटना मेट्रो की सुविधा दिल्ली और अन्य महानगरों जैसी ही होगी । प्रारंभ मे 3 ही बोगी होगी । एक बोगी मे 150 व्यक्ति सवार हो सकते है और भीड़ होने पर बोगी बढ़ाया जाएगा। किराया को लेकर अभी निर्णय नहीं हुआ है और यह मेट्रो के नियमों के अनुसार ही होगा । अधिकारियों ने बताया की इसका परिचालन सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक ही होगा ।
पटना मे कुल 35 km पर मेट्रो चलेगी और इसको दो फेज़ों मे बांटा गया है । पूर्वी -वेस्ट कॉरिडर और नॉर्थ साउथ कॉरिडर जो की 17 और 15 km क्रमशः है । अंडरग्राउन्ड ट्रैक 19 km और एलिवेटेड ट्रैक 14 km है। पटना मे कुल 26 मेट्रो स्टेशन होंगे । कॉरीडोर 1 जो की ईस्ट -वेस्ट कॉरिडर है मे कुल 14 स्टेशन होंगे -दानापुर ,सगुनामोड़ ,आरपीएस मोड़ ,पाटलीपुत्र ,मीठापुर ,रामकृष्ण नगर ,जगनपुरा और खेमनीचक है ।
कॉरीडोर 2 यानि नॉर्थ-साउथ लाइन मे कुल 12 स्टेशन है । इसकी कुल लंबाई लगभग 15 km है । इसमे शमिल स्टेशन है -पटना जंक्शन,आकाशवाणी , गांधी मैदान ,पीमसीएच ,पटना विवि ,मोएनुल हक स्टेडियम ।
इस प्रोजेक्ट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता मे वर्ष 2019 मे पास किया गया । इसका कुल अनुमानित लागत 13365 करोड़ रुपया है । इसको पीपीपी मॉडल के द्वारा निर्माण किया जा रहा है । जापान ने इसमे 5509 करोड़ का लोन दिया है । इस से पटना की 23 लाख आबादी को फायदा होगा और जाम से मुक्ति मिलेगी।
