Lefrig hindi

बिहार के स्कूलों मे होगी 15000 हजार पदों पर भर्ती

नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए एक सुखद खबर आई है । बिहार सरकार जल्द ही स्कूलों मे लाइब्रेरीअन ,विद्यालय लिपिक और परिचारी के पदों की नियुक्ति करेगी ।भर्ती के लिए जल्द ही अधिसूचना जारी कर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसमे लाइब्रेरीअन की 6500, विद्यालय लिपिक की 6421 एवं परिचारी की 2000 पद शामिल है । हालांकि डोमीसाईल नीति पर अभी भी भ्रम की स्थिति है । एक तरफ जहां प्राथमिक शिक्षा निदेशक और बीपीएससी सचिव का कहना है की इसमे डोमिसाइल नहीं होगा वहीं दूसरी तरफ बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अपने एक्स अकाउंट पर डोमिसाइल होने की बात कही है। लाइब्रेरीअन के कुल आधे यानि 3250 पदों पर अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति होगी । लाइब्रेरीअन की परीक्षा बीपीससी लेगा और और लिपिक और परिचारी की परीक्षा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कराया जाएगा ।

लाइब्रेरीअन पद के लिए योग्यता

आयु सीमा

न्यूनतम आयु – 21 वर्ष अनुसूचित जाती /जनजाति अधिकतम – 42 वर्ष महिला श्रेणी सभी वर्गों के लिए – 40 वर्ष पिछड़ा /अत्यंत पिछड़ा वर्ग – 40 वर्ष

Exit mobile version